RSSB Exam Calendar 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इस संशोधित कैलेंडर में वर्ष 2025 और 2026 में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, भर्ती परीक्षाएं 19 मार्च 2025 से शुरू होकर 13 सितंबर 2026 तक चलेंगी, जिनमें कुल 442 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड ने 7 मार्च 2025 को जारी किए गए इस विस्तृत परीक्षा कैलेंडर में 43 विभिन्न भर्तियों की परीक्षाओं की तिथियां और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा, इसमें परीक्षा के आयोजन का मोड (ऑनलाइन/ऑफलाइन) और परीक्षा केंद्रों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी शामिल है।
RSMSSB Revised Exam Calendar 2025 PDF
|