Chhattisgarh

Latest News in Dhamtari : धमतरी श्रमिकों का पंजीयन : 12 से 28 मार्च तक लगेंगे शिविर

Latest News in Dhamtari – जिले के मेहनतकश श्रमिकों को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए श्रम विभाग द्वारा पंजीयन शुरू किया गया है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि श्रमिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यस्थल पर ही पंजीयन शिविर लगाया जा रहा है, ताकि श्रमिकों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। इसी कड़ी में जिले के चारों विकासखण्ड धमतरी, मगरलोड, कुरूद और नगरी में 12 से 28 मार्च तक श्रम पंजीयन शिविर लगाये जाएंगे। शिविरों के आयोजन से पहले इसकी मुनादी कराकर जानकारी भी दी जा रही है।

धमतरी शहर में 12 मार्च को भवन निर्माण कार्य स्थल आमतालाब रोड में श्रमिकों का पंजीयन किया जाएगा। इसी तरह 18 मार्च को मगरलोड विकासखण्ड के पेट्रोल पम्प निर्माण कार्य स्थल मोहंदी में, विकासखण्ड कुरूद में 20 मार्च को कन्हारपुरी रोड स्थित भवन निर्माण कार्य स्थल कुरूद में, मगरलोड विकासखण्ड में 24 मार्च को भवन निर्माण कार्य स्थल नकुल होटल के पास मगरलोड में, नगरी विकासखण्ड में 26 मार्च को स्कूल निर्माण कार्य स्थल बस स्टैण्ड नगरी में और धमतरी में 28 मार्च को अर्जुनी ओव्हरब्रिज के पास निर्माण कार्य स्थल में श्रमिकों के पंजीयन के लिए शिविर लगाए जाएंगे।

CG college Info

Cg College Info provides you all the latest Sarkari job, Cg Jobs, Result, exam, admit card, syllabus, admission form, university update and other Important Update Latest Education News , Latest Important News Update and One Stop Destination for School & College going Students , government job aspirants