Amazing Information

भारत के सभी राष्ट्रपति के नाम और कार्यकाल 1950-2023 (List of all Presidents of India)

जय हिन्द दोस्तों, दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची जोकि 1950 से 2023 में कौन-कौन से राष्ट्रपति थे उन सभी की लिस्ट देने वाले हैं। ये जो भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची है । हमने लिस्ट में सभी के नाम के साथ में उनके कार्यकाल का समय भी बताया है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो ये भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची आपके बहुत काम आने वाली है और अगर आप एक काम करने वाले व्यक्ति हैं तो आपको इससे अच्छी जानकारी मिलेगी।

List of all Presidents of India

भारत के सभी राष्ट्रपति की सूची और कार्यकाल (List of all Presidents of India)

क्रमांक नाम कार्यकाल कार्यकाल के दिन
1 डॉ. राजेंद्र प्रसाद 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 12 साल, 107 दिन
2 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1962 से 13 मई 1967 5 साल
3 डॉ. ज़ाकिर हुसैन 13 मई 1967 से 3 मई 1969 1 साल, 355 दिन
वराहगिरि वेंकट गिरि 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 78 दिन
मुहम्मद हिदायतुल्लाह 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 35 दिन
4 वराहगिरि वेंकट गिरि 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 5 साल
5 फ़ख़रुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 2 साल, 171 दिन
बासप्पा दनप्पा जत्ती 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 164 दिन
6 नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 5 साल
7 ज्ञानी जैल सिंह 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 5 साल
8 रामास्वामी वेंकटरमण 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 5 साल
9 शंकरदयाल शर्मा 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 5 साल
10 के. आर. नारायणन 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 5 साल
11 ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 5 साल
12 प्रतिभा पाटिल 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 5 साल
13 प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 5 साल
14 राम नाथ कोविन्द 25 जुलाई 2017 से 25 जुलाई 2022 5 साल
15 द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई 2022 से पदस्थ (अवधि 25 जुलाई 2026 को समाप्त हो रही है)
आवश्यक न्यूज़ एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे ग्रुप से जुड़े
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें

Adblock Detected

                                              Pls open in chrome Browser or Any Other Browser