All Latest

छत्तीसगढ़ में 12 हजार से अधिक शिक्षकों की होगी भर्ती, आदेश जारी, इस तिथि से कर सकेंगे आवेदन

CG Teacher Recruitment 2023 – छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुश खबरी है, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 58 प्रतिशत आरक्षण पर रोक हटाए जाने के बाद प्रदेश में बंपर भर्तियां निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर जीएडी ने सभी विभागों को पत्र लिखकर महीनों से अटकी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद लगातार विभागों द्वारा भर्ती की प्रक्रिया पुन: प्रारंभ कर दी गई। इसी कड़ी में अब स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की भर्ती का आदेश जारी कर दिया है। आज लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक के प्रदेश के बस्तर व सरगुजा संभाग में व्याख्यता, शिक्षक व सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार 12 हजार 489 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक बेरोजगार आवश्यक आर्हताएं, आयु, सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम पदों का आरक्षण संबंधित विस्तृत विवरण व अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों का अवलोकन व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ एवं https://eduportal.cg.nic.in पर कर सकते हैं।

परीक्षा की तिथि जल्द होगी जारी : शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवा इन पदों पर 6 मई की सुबह 10 बजे से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन व्यापमं की वेबसाइट पर उपलब्ध है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि परीक्षा की तिथि व्यापमं द्वारा अलग से जारी की जाएगी। वहीं रिक्त पदों की संख्या में कम ज्यादा भी हो सकती है।

इन पदों पर होगी भर्तियां : व्याख्याता वाणिज्य विषय के लिए 66, गणित के लिए 147, भौतिकी 219, शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए 5 हजार 772 और सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए 6 हजार 285 समेत कुल 12 हजार 489 पदों के लिए भर्तियां होंगी।

JOIN WHATSAPP GROUP FOR UPDATE

CG Vyapam Teacher Recruitment 2023 Overview

छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक सीधी भर्ती
विभाग का नाम  शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़
पद का नाम शिक्षक
कुल वैकेंसी 12000+ पद
श्रेणी

CG Teacher Recruitment 2023

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
स्थान छत्तीसगढ़
पंजीकरण तिथि 06/05/2023
अंतिम तिथि
उम्र सीमा 21 – 35
आवेदन शुल्क
आधिकारिक साइट vyapam.cgstate.gov.in

 

 

CG college Info

Cg College Info provides you all the latest Sarkari job, Cg Jobs, Result, exam, admit card, syllabus, admission form, university update and other Important Update Latest Education News , Latest Important News Update and One Stop Destination for School & College going Students , government job aspirants