Cg Vyapam Profile Update 2025 छत्तीसगढ़ व्यापम लेटेस्ट : प्रोफाइल में नाम के स्पेलिंग एवं मोबाइल नंबर में निःशुल्क सुधार की सुविधा
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश, पात्रता एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था लागू है. जिसमें अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी बार-बार भरनी नहीं होती है। प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार करना होता है तथा इसी प्रोफाइल पर अभ्यर्थी लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करते हैं।
अभ्यर्थी अपने प्रोफाइल में केवल नाम के स्पेलिंग एवं मोबाइल नंबर को छोड़कर शेष सभी सुधार स्वयं कर सकते है। प्रोफाइल में नाम के स्पेलिंग एवं मोबाइल नंबर में सुधार व्यापमं कार्यालय से किया जावेगा। इस हेतु अभ्यर्थी व्यापम कार्यालय में निर्धारित आवेदन प्रारूप में माह के प्रत्येक शुक्रवार (जो शासकीय अवकाश न हो) को प्रातः 11 बजे से अपरांह 3 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर प्रोफाइल में सुधार हेतु मूल दस्तावेज से सत्यापन करा सकते हैं। अभ्यर्थी को प्रोफाइल में सुधार का लाभ, व्यापम द्वारा तत्पश्चात परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पर लागू होगा। प्रोफाइल में यह सुधार पूर्णतः निःशुल्क है। प्रोफाइल में उक्त सुधार संबंधी आवेदन का प्रारूप व्यापम के वेबसाइट पर उपलब्ध है।