📢 Follow Our WhatsApp  Channel    
All Latest

Bpl Scholarship Cg : छत्तीसगढ़ बीपीएल राशन कार्ड स्कॉलरशिप फॉर्म 2024 शुरू

Chhattisgarh College Bpl Schlorship Form 2024 संयुक्त संचालक, उच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर के पत्र क्रमांक 203/आउशि/2024 आई.टी. नवा रायपुर दिनांक 29.07.2024 के परिपालन में महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में नियमित प्रवेशित छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बी.पी.एल. छात्रवृत्ति हेतु पात्र इच्छुक छात्र-छात्राएं दिनांक 01.08.2024 से 15.09.2024 तक वेवसाइट https://scholarships.gov.in/ पोर्टल में ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन फार्म भर कर महाविद्यालय में हार्ड कापी एवं समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ छात्रवृत्ति शाखा / प्रभारी के पास जमा करें। संलग्नः- आवश्यक दस्तावेज-

01) 10 एवं 12 वीं तथा पिछली परीक्षा उत्तीर्ण अंकसूची की छायाप्रति।
02) निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
03) बीपीएल कार्ड की प्रथम एवं अंतिम पेज की छायाप्रति।
04) आधार कार्ड की छायाप्रति।
05) बैंक पासबुक की छायाप्रति (बैंक से आधार सीडिंग अनिवार्य)
06) महाविद्यालय में प्रवेश रसीद की छायाप्रति ।

bpl scholarship cg 2023-24
bpl scholarship cg

कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महविद्यालय में अध्ययरत आर्थिक रूप से पिछड़े (Below Poverty Line) वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

शासन द्वारा निर्धारित छात्रवृत्ति की दर :-

(अ) नवीन प्रवेश हेतु –

1. स्नातक स्तर पर 10 माह के लिए रू. 3000/- अधिकतम. यदि माह के 20 तारीख के बाद प्रवेश ली है, तो उस माह की छात्रवृत्ति देय नहीं होगी. उदाहरण के लिए कोई छात्र 21 जुलाई को प्रवेश लेता है तो उसे रू. 2700/- देय होगा. यदि 21 अगस्त को प्रवेश लेता है तो उसे रू. 2400/- देय होगा.
2. स्नातकोत्तर स्तर पर 10 माह के लिए रू. 5000/- अधिकतम.

(ब) नवीनीकरण हेतु –

1. स्नातक स्तर पर रू. 3000/- तथा स्नातकोत्तर स्तर पर रू. 5000/- प्रतिवर्ष.

वांछनीय दस्तावेज :-

(1) ऑनलाइन आवेदन/पंजीयन की हार्ड कॉपी.
(2) बीपीएल कार्ड (गरीबी रेखा कार्ड/राशन कार्ड) की स्वयं सत्यापित छायाप्रति, जिसमे आवेदक का नाम दर्ज हो.
(3) आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.
(4) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.
(5) 10वीं की अंकसूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.
(6) अंतिम उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची की स्वयं सत्यापित छायाप्रति.
(7) स्वयं के बैंक पासबुक की स्वयं सत्यापित छायाप्रति, जिसमे आवेदक की फोटो चस्पा हो, आधार से लिंक होने एवं खाता चालू/सक्रिय (Active) होने का प्रमाणन हो.
(8) प्रवेश शुल्क रसीद की सत्यापित छायाप्रति (शासकीय,शासनेत्तर एवं जनभागीदारी शुल्क रसीद).
(9) एक नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो.

टीप :
(1) छात्रवृत्ति आवेदन जमा करते समय वांछित दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन हेतु अपने साथ अवश्य रखें, अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.
(2) छात्रवृत्ति आवेदन जमा करते समय विद्यार्थी का उपस्थित होना अनिवार्य है. किसी और के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.
(3) बीपीएल छात्रवृत्ति हेतु शैक्षणिक सत्र: 2024-25 से National Scholarship Portal www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन करना होगा.

Form  Fillup Link

CG college Info

Cg College Info provides you all the latest Sarkari job, Cg Jobs, Result, exam, admit card, syllabus, admission form, university update and other Important Update Latest Education News , Latest Important News Update and One Stop Destination for School & College going Students , government job aspirants