CG पीएससी के नतीजे आज-कल में, 171 पदों के आएंगे परिणाम, नई भर्तियों का भी होगा ऐलान, राज्य सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी-2021 के 171 पदों के लिए हुई परीक्षा के नतीजे आज-कल में जारी कर सकता है. इसके लिए तैयारी हो चुकी है. सीएम भूपेश बघेल ने पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साथ बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर तत्काल परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि एक दिसंबर 2021 को 171 पदों के लिए पीएससी ने विज्ञापन जारी किया था. मुख्य परीक्षा के बाद 509 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया था. 20 सितंबर 2022 से इंटरव्यू की शुरुआत हुई थी. 30 सितंबर को इंटरव्यू का अंतिम दिन था. छत्तीसगढ़ पीएससी ने 2013 से यह परंपरा कायम की थी कि इंटरव्यू के अंतिम दिन की रिजल्ट जारी किया जाता था. इससे पहले 19 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 58 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक बता दिया. इस वजह से परिणाम रोक दिए गए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएससी द्वारा अब एक-दो दिन में परिणाम जारी कर दिया जाएगा. टॉप न्यूज में आगे पढ़ें, पीएससी और व्यापमं के जरिए लगभग 30 हजार नए पदों पर होंगी भर्तियां, राज्य शासन ने भर्तियों के लिए जारी किया विज्ञापन