All Latest

8 मार्च से नही बल्कि इस दिन से मिलेगा महतारीं वंदन योजना का पैसा 70 लाख महिलाओं के खाते में आएगा पैसा

छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा 7 मार्च को मिलेगा। तय कार्यक्रम 8 मार्च को बदल दिया गया है। प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़कर महिलाओं के खाते में रकम ट्रांसफर करेंगे।

 

cg

इसके लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। प्रधानमंत्री इसी के साथ महिलाओं को सम्बोधित करेंगे। विधानसभा चुनावों में भाजपा ने विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देने का वादा किया था।

 

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का स्टेटस कैसे चेक करें

लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले अब मोदी 1 हजार रुपए कि किस्त महिलाओं के खातों में भेजेंगे। कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा विभाग तैयार कर रहा है।

70 लाख से ज्यादा आवेदन मिले योजना के तहत

महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले आवेदकों में से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं का फॉर्म सिलेक्ट हुआ है। 11 हजार 771 आवेदनकर्ताओं का फार्म रिजेक्ट हुआ है।

छत्तीसगढ़ महतारी  वंदन योजना का स्वीकृति पत्र 5 मार्च 2024 तक अपडेट हो जाएगा उसके बाद आप सभी को हम सूचित करेंगे स्वीकृत पद से संबंधित दिशा निर्देश व जानकारी

8 नहीं 7 मार्च को मिलेगा महतारी वंदन का पैसा: छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में PM मोदी वर्चुअली ट्रांसफर करेंगे

CG college Info

Cg College Info provides you all the latest Sarkari job, Cg Jobs, Result, exam, admit card, syllabus, admission form, university update and other Important Update Latest Education News , Latest Important News Update and One Stop Destination for School & College going Students , government job aspirants